बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. घटना बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव की है, जहां बुधवार की सुबह दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है.


स्थानीय लोगों ने कही ये बात


लोगों का कहना है कि इलाके में शराब का अवैध निर्माण होता है. पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. इसी का नतीजा है कि दो लोगों की मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में करा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा.


Bihar News: क्या आपकी जमीन का भी दाखिल-खारिज है लंबित? जानिए- बिहार में कितने लाख मामले हैं रुके


बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला लक्ष्मीपुर में लोग देशी चुलाई शराब पीने गए थे, जिसके बाद देर रात अचानक दो लोगों की तबीयत खराब हो गई. ऐसे में परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां दोनों लोगों की मौत हो गई. फिलहाल परिजन भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. 


16 लोगों की हुई थी मौत


बता दें कि पिछले साल चार नवंबर को नौतन थाना क्षेत्र के नौतन तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, दो लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी. ऐसे में मामले में कार्रवाई करते हुए डीआईजी ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहित दो चौकीदार को निलंबित कर दिया था. वहीं, कई पुलिस पदाधिकारी पर भी शराब बेचने के आरोप भी लगे थे. अब फिर से उक्त इलके में दो लोगों की मौत हो गई. 


इस संबंध में चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि सूचना मिली है. जांच की जा रही है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से बात हुई है. अगर शराब पीने से मौत हुई होगी, तो बहुत ही सीरियस मामला माना जाएगा. इतनी सख्ती के बावजूद अगर इस तरह की घटना होती है तो यह जांच का विषय है.


यह भी पढ़ें -


Prohibition Law Amendment: शराबबंदी कानून में संशोधन को नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें- अब किन नियमों का पालन करेगी पुलिस


Bihar Budget Session: गलत जवाब देकर 'फंसी' बिहार सरकार, सदन में तेजस्वी यादव ने खोल दी पोल, जानें पूरा मामला