कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, नौ लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना जिले के रामगढ़ प्रखंड के सिझुआ पंचायत के नवानगर गांव की है, जहां जलावन के लिए घर से बाहर उपला लाने गई 15 साल की लक्ष्मीना कुमारी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पेड़ के नीचे बैठकर चर्चा कर रहे थे सभी
वहीं, दूसरी घटना जिले के करमचट थाना के बाराडीह गांव की है, जहां बरगद के पेड़ के नीचे बैठ कर चर्चा कर रहे 15 लोग ठनका की चपेट में आ गए. इस हादसे में पिंटू मल्लाह नामक शख्स की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सभी शादी जाने वाले थे. ऐसे में सभी पेड़ के नीचे बैठकर चर्चा कर रहे थे. तभी तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने की वजह से शख्स की मौत हो गई. वहीं, नौ अन्य लोग झुलस गए.
इधर, रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा का कि कागजी कार्रवाई पूरा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वहीं, मौके पर पहुंचे मुखिया ने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता मृतकों के परिजनों को दी गई है.
यह भी पढ़ें -
वीणा देवी के घर पहुंचे नीतीश कुमार के दो करीबी नेता, LJP के सभी 'बागी' सांसदों से की मुलाकात
LJP में टूट पर बोले पशुपति पारस- पार्टी को तोड़ा नहीं, बचाया है; चिराग पासवान से कोई शिकवा नहीं है