बिहार: मधुबनी के धरोहर नाथ मंदिर में पुजारी समेत दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान कर ली गयी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा.
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के खिरहर थाना क्षेत्र की है, जहां धरोहर नाथ महादेव मंदिर में बीती रात पुजारी सहित एक अन्य शख्स की अपराधियों ने हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक से अधिक की संख्या में आए अपराधियों ने धारधार हथियार से हमला कर दो लोगों की सिर को धड़ से अलग कर दिया और फरार हो गए.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना मिलते ही खिरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत पुजारी की पहचान सिरियापुर निवासी हीरा दास के रूप में की गई है. जबकि एक अन्य मृतक भगवानपुर निवासी आनंद मिश्रा है.
अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेनीपट्टी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, अरेर थाना अध्यक्ष राम चंद्र, साहरघाट थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान दल बल के साथ मामले की जांच में जुटे हुए हैं. घटना में शामिल एक अपराधी की पहचान कर ली गयी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा.
यह भी पढ़ें -
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- सभी AIIMS में बढ़ा दी गई है आईसीयू बेड की संख्या
बिहार: कोरोना की चपेट में सैकड़ों पुलिसकर्मी, बचाव के लिए अब थानों मे किए जा रहे ये खास इंतजाम