Patna Crime: पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली
Patna Crime News:पटना के दीघा में बाटा के पास को दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी गई है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Two People Shot In Patna: ऐसा लग रहा है जैसे पटना में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. बिहार पुलिस के तमाम दावों की अपराधी धज्जी उड़ा रहे हैं. आए दिन अपराधी सरेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के दीघा इलाके का है, जहां बुधवार (03 जुलाई) को बेखौफ अपराधियों ने फिर खूनी खेल खेला है. बदमाशों ने पटना में सरेआम दो युवकों को गोली मार दी और वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए.
दीघा में बाटा फैक्ट्री के पास मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के दीघा थाना इलाके में बाटा फैक्ट्री के पास बुधवार की शाम करीब 4:15 बजे अपराधियों ने दो युवकों को गोली मारी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. दोनों युवक एक ही वाहन पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. दोनों पाटलिपुत्र के एक अस्पताल में भर्ती हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में अभी वारदात के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. दीघा की घटना को लेकर सेंट्रल एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाटा गेट के पास दो बाइक से तीन-चार व्यक्ति आए थे और उन्होंने गोलीबारी की है. इसमें दो व्यक्ति राजू और विकास को गोली लगी है. इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसमें से एक की हालत गंभीर है, दूसरा ठीक है.
सेंट्रल एसपी ने कहा कि हम लोग सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ खोखा, एक मैगजीन और कुछ जिंदा कारतूस मिले हैं. यह जानकारी मिली है कि गोली लगने से घायल हुए युवकों में एक व्यक्ति पूर्व में जेल भी जा चुका है. घटना का कारण क्या है और क्या मामला है अनुसंधान के बाद पता चलेगा. हम लोग टेक्निकल तरीके से जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime: पटना में तीन साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या, मासूम का क्या था कसूर?