सुपौल: बिहार के सुपौल जिले की बीरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीरपुर जेल के पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों पुलिसकर्मियों के पास से 15 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है. मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल गेट पर बने बैरक में कुछ सिपाही शराब के नशे में धुत हैं और उनके पास भारी मात्रा में नेपाली शराब भी है.


15 बोतल नेपाली शराब किया जब्त


इसी सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष ने एएसआई मोहम्मद साहिद को पुलिस बल के साथ मामले की तहकीकात के लिए जेल गेट पर भेजा. जेल गेट पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक बैरकनुमा कमरे में हवलदार अशोक कुमार और सिपाही विनोद कुमार मौजूद थे. पुलिस ने अशोक के झोले से 15 बोतल नेपाली शराब जब्त किया, जबकि विनोद जो जेल का ही सिपाही है, वो शराब के नशे में धुत पड़ा था.


पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस


ऐसे में पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले आयी और दोनों का मेडिकल कराया. इसके बाद इस मामले में केस दर्ज कर दोनों हवलदार और सिपाही को जेल भेज दिया गया है. इधर, मामले के प्रकाश में आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसी चर्चा है कि कैदियों को शराब सप्लाई करने के लिए शराब लाई गई थी. इस संबंध में एसडीपीओ रामनानंद कुमार कौशल ने बताया कि यह गंभीर मामला है. दोनों आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.


गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने अधिकारियों को शराबबंदी कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बीते दिनों हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा था कि होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. शराब पीने और पिलाने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखें. देशी और विदेशी शराब के धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी करें. किसी को छोड़ना नहीं है.