कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा को लेकर सभी 243 विधानसभा सीटों पर की गई मतों की गिनती जारी है. इसी क्रम में कैमूर में मतगणना स्थल पर दो पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.


पहला मामला कैमूर जिले के बाजार समिति के मोहनिया का है, जहां फायर ब्रिगेड के साथ ड्यूटी कर रही महिला सिपाही प्रीति कुमारी अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गई. उसको बेहोश होता देख साथ में रहे सहकर्मियों ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.


इस संबंध में प्रीति की सहकर्मी सीता कुमारी बताती हैं कि बाजार समिति मोहनिया में मतगणना के लिए फायर ब्रिगेड के पास ड्यूटी लगी थी, इस दौरान वह अचानक खड़ी-खड़ी चक्कर खाकर गिर गई और उल्टी करने लगी. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.



इधर, कैमूर जिले में मोहनिया बाजार समिति में मतगणना के दरमियान ड्यूटी पर तैनात एसआई शकील खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई. एसआई ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए. इसकी सूचना पुलिस जवानों ने कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद को दी, जिसमे बाद एसपी और पुलिसकर्मियों ने बीमार एसआई को मतगणना स्थल पर बने मेडिकल टीम को दिखाया और प्राथमिक उपचार के बाद मतगणना स्थल से भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.


इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भभुआ थाने में पदस्थापित एसआई की पहले से तबीयत खराब थी और इलाज भी चल रहा था. इसी दौरान वह ड्यूटी पर तैनात थे. लेकिन स्थिति बिगड़ने लगी तो हमने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया.


Bihar Election Results: एनडीए को बढ़त मिलने के बाद कांग्रेस ने उठाया EVM हैक का मुद्दा, मंगल ग्रह से की तुलना

Bihar Elections: बीजेपी-जेडीयू के फिर जीतने से कैसे बदलेगी केन्द्र से लेकर बिहार तक की राजनीति?