पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार की रात पुलिस महकमे में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस को मुजफ्फरपुर सेंट्रल से दो कैदियों के भागने की सूचना मिली. पुलिस आननफानन मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाना शुरू किया. पुलिस की तत्परता का नतीजा रहा कि कैदियों के फरार होने के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. दोनों कैदी विचाराधीन थे. उनपर आरोप तय नहीं किया गया था.


तीन कैदियों ने की थी मदद


इस संबंध में जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि जेल से फरार होने के लिए जुम्मन मियां उर्फ कनकटवा और अभिषेक कुमार ने कपड़े की रस्सी का इस्तेमाल किया था. रस्सी की मदद से दीवार फांदकर वे जेल से भागे थे. मगर जेल कैम्पस से बाहर नहीं भाग पाए. उन्हें परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस काम में उन दोनों की जेल में बंद तीन अन्य कैदियों ने मदद की थी. ऐसे में पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई


एसडीएम ने ये भी कहा कि घटना में जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. अभी जांच चल रही है. इधर, घटना की सूचना पाकर कई वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. 


वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक से दो लोग भागते हुए आए, दीवार फांदकर भागने की कोशिश करने लगे. ऐसे में उन्होंने पुलिस जो पहले से इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें -


BSEB मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में फेल छात्रों को करना पड़ेगा इंतजार, समिति ने कंपार्टमेंटल परीक्षाएं की स्थगित


CM नीतीश कुमार ने की प्रवासी बिहारियों से जल्द राज्य लौट जाने की अपील, कहा- सरकार मुहैया कराएगी रोजगार