बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में शुक्रवार को तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना जिले के बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के उत्तरवारी तालाब की है. बताया जाता है कि उत्तरवारी इलाका निवासी सूदन शाह के बेटे रोहित और लल्लू फल बेचने का काम करते थे. शुक्रवार को रोहित घर के पास में ही स्थित उत्तरवारी तालाब में नहाने के लिए गया और डूबने लगा. 


भाई को बचाने के लिए लगाई छलांग


भाई के डूबने की जानकारी पाकर लल्लू मौके पर पहुंचा और उसे बचाने के लिए वो भी तालाब में कूद गया. लेकिन वो उसे बचा नहीं पाया. दोनों की डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. आनन फानन उन्होंने किसी तरह एक भाई को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं, दूसरे भाई के शव की तलाश की जारी है. खबर लिखे जाने तक शव की तलाश नहीं की जा सकी थी. घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कालीबाग ओपी की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरे युवक के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.


यह भी पढ़ें -


RJD Ruckus: सुशील मोदी बोले- आरजेडी बाहुबलियों की पार्टी, जगदानंद जैसे भले लोगों का रहना मुश्किल


बिहार: नाव पलटने से तीन लोगों की मौत, दो को किया गया रेस्क्यू, अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे सभी