आरा: बिहार के आरा के चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया मठिया गांव में रविवार की दोपहर चंदा लेनदेन के विवाद में पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और रोडे़बाजी भी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के 6 लोग जख्मी हो गए. इधर, मारपीट के दौरान गांव में काफी देर तक अफरातफरी मची रही.


बता दें कि जख्मियों में रूपचकिया गांव निवासी अविनाश कुमार, राधेश्याम कुमार समेत दूसरे पक्ष के 6 लोग शामिल हैं. घटना के संबंध में जख्मी राधेश्याम ने बताया कि रूपचकिया मठिया-भैरों टोला गांव में 4 दिनों से यज्ञ का आयोजन हो रहा है. इस यज्ञ के आयोजन में गांव सहित कई अन्य गांव के लोग भी आए थे.



इसी क्रम में आज सुबह जब जख्मी राधेश्याम का बड़ा भाई गाड़ी लेकर चांदी बाजार जा रहा था, उसी बीच रूप चकिया गांव के समीप कुछ युवक उनकी गाड़ी को रोककर चंदा मांगने लगे. जब उन्होंने कहा कि मैंने चंदा दे दिया है तो उक्त युवकों द्वारा कहा गया कि तुम जितनी बार आना-जाना करोगे उतनी बार तुम्हें चंदा देना होगा.


इसी बात को लेकर दोनों के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और बाद में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्ष के 6 लोग जख्मी हो गए. इधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि यज्ञ के दौरान कुछ युवक युवती और महिलाओं से बदतमीजी कर रहे थे. जब उन्हें रोका गया तो गाली-गलौज और मारपीट करने लगे.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय सहित कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.