(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस 2 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के बीच पहले से ही विवाद था. इसी वजह से मारपीट हुई है. अभी किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है, जिससे मामले का पूरा पता चल सके.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने की कोशिश में जुट गई. इसके बावजूद जब भीड़ शांत नहीं हुई तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
घटना के संबंध में नीम पोखर निवासी उमेश ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उसके भाई को जान से मारने की धमकी देते रहते थे. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम दूसरे पक्ष के लोगों उसके भाई पर पिस्टल तान दिया और जान मारने की धमकी दी. इससे आक्रोशित होकर मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आए. स्थानीय लोग आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जब तक पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वे लोग सड़क पर बैठे रहेंगे.
इधर, घटनास्थल पर पहुंचे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी सत्य प्रकाश झा ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद था. इसी वजह से मारपीट हुई है. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है, जिससे मामले का पूरा पता चल सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और मामले में 2 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन का 32वां दिन, पीएम मोदी के 'मन की बात' का थाली बजा कर किया विरोध मन की बात | पीएम मोदी बोले- आप नए साल पर रिजोल्युशन लेते हैं, इस बार अपने देश के लिए लीजिए