भागलपुर: बिहार के भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं. नवगछिया के थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय की ओर से नवगछिया जिरोमाइल में हथियार तस्कर आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें दो हथियर तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि हथियार तस्करों की पहचान बेगूसराय निवासी सोनू आलम और मुंगेर निवासी अरविंद कुमार के रूप में की गई है. इनके पास से 20 अर्धनिर्मित पिस्तौल, 20 बैरल (7.65 एमएम), 20 हजार रुपये नकद, चार गोली और एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया है.
आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में नौगछिया थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई और तस्करों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार दोनों तस्कर काफी दिनों से हथियार की तस्करी करते थे.
यह भी पढ़ें-
क्रिकेट मैच देखने के दौरान गिरा स्कूल की छत का छज्जा, 10 बच्चे घायल, SDM ने दिए जांच के आदेश
दिवंगत नेता रामविलास पासवान को पद्म भूषण मिलने के बाद हाजीपुर में लोगों ने मनाया जश्न