सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शनिवार को दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है. दोनों मृतक आपस में सगे भाई हैं. मिली जानकारी अनुसार बड़ा भाई छोटे भाई को स्कूटी से मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 16 वर्षीय रूपेश कुमार और 21 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है.


लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा


हादसे का शिकार हुए दोनों लोग बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के बलिया गांव का रहने वाला थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया और घंटों नारेबाजी की. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को जब्त करते चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.


Cricketer Sakibul Gani: साधारण किसान के बेटे हैं सकिबुल गनी, यहां पढ़ें- पहली ही मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी से जुड़ी बातें


वहीं, इस घटना के संबंध में ग्रामीणों बताया कि बहुत हृदय विदारक घटना है. इस घटना के बाद उन्हें अपने बच्चों की चिंता सता रही है. उन्होंने कहा कि रायपुरा पंचायत से दोनों भाई परीक्षा देने के लिए सहरसा के आर एम कॉलेज जा रहे थे. इसी दौरान माखन ढाला से जैसे ही वे आगे बढ़े कि सहरसा की तरफ से आ रही ऑटो ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: गोपालगंज में शख्स की हत्या, सिर कटी लाश बरामद होने के बाद जांच में जुटी पुलिस


Bihar Crime: नवादा में दहेज के लिए बहू की हत्या, ससुराल वालों ने पहले रस्सी से बांधा हाथ-पैर, फिर...