Nawada Teenagers Died In Road Accident: नवादा में एनएच 20 फोरलेन पर तेज रफ्तार के कारण शनिवार को दो साथी किशोरों की जान चली गई. दुर्घटना इतनी तेज हुई कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हेलमेट भी किशोरों की जान बचा नहीं पाया. बताया जाता है कि हाई स्पीड बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.


मृतकों में सद्भावना चौक अंबेडकर नगर निवासी व जेवर कारोबारी अर्जुन प्रसाद साव एक इकलौता पुत्र आर्यन राज उर्फ हर्ष और उसका दोस्त आंबेडकर नगर दांगी टोला निवासी शिक्षक अरविंद गिरी का पुत्र सूर्यांश गिरी उर्फ रित शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बुधौल में पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटना हुई.


हाई स्पीड के कारण गई जान


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि हेलमेट भी उन्हें सुरक्षित नहीं कर सका. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि स्पीड इस कदर थी कि खड़ी ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाइक के अगले हिस्से का परखच्चा उड़ गया. हैंडल उखड़ कर सड़क पर गिर गया. दुर्घटना के बाद आसपास रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


मिली जानकारी के अनुसार, हर्ष के पिता ने चार-पांच दिनों पहले ही नई बाइक खरीद कर दी थी. कहा जा रहा है कि उसी बाइक की स्पीड आंकने में वह अपने साथी के साथ जान गवां बैठा. घटना की जानकारी मिलते ही लोग हतप्रभ रह गए. काफी संख्या में लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गई, जिसने भी घटना के बारे में सुना, सन्न पड़ गया. शहर में हर कोई घटना से मर्माहत दिखा.


पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपा गया शव


घटना की जानकारी मिलने पर दोनों मृत किशोरों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. उनके चीत्कार और विलाप से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. वहीं नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले मृतक की शव की पहचान करने की कोशिश की, फिर थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान की. जैसे ही परिवार के लोगों को मौत की जानकारी मिली अस्पताल पहुंचे और फिर दोनों मृतक की पहचान की गई. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिवार को सौंप दिया.


ये भी पढ़ेंः Bihar Marathon: 'रन फॉर नशा मुक्त बिहार' में साइना नेहवाल ने युवाओं का बढ़ाया हौसला, DJ ओली का परफॉर्मेंस भी रहा शानदार