Bihar News: बिहार के दो पर्यटन केंद्र का वैश्विक स्तर पर होगा विकास, जानें किन स्थलों को मिली केंद्र से मंजूरी
Bihar tourism: नीतीश मिश्रा ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार भी विशेष सहायता दे रही है.
Bihar Tourist centers Development On Global Level: बिहार के दो पर्यटन स्थलों का विकास वैश्विक स्तर पर किया जाएगा. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने 2024-25 के लिए बिहार को विशेष सहायता के अंतर्गत दो पर्यटन केंद्रों के वैश्विक स्तर पर विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है. बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को बताया कि राज्य सरकार के विशेष योजना के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है.
पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर विकास
उन्होंने बताया कि इसके तहत सहरसा के मत्स्यगंधा झील का 97.61 करोड़ रुपये से वैश्विक स्तर पर विकास होगा. वहीं, रोहतास-कैमूर की सीमा पर स्थित करमचट डैम को 49.51 करोड़ रुपये की राशि से इको एवं एडवेंचर टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार भी विशेष सहायता देने का कार्य कर रही है. इसके लिए हम केंद्र सरकार को विशेष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद देते हैं.
वहीं, भारत में ब्रिटिश सरकार के उप उच्चायुक्त एंड्रयू फ्लेमिंग ने गुरुवार को पर्यटन सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने आपसी सहयोग के विषयों पर विस्तार से चर्चा की. मंत्री नीतीश मिश्रा ने उप उच्चायुक्त से कहा कि हम पर्यटन, संस्कृति और औद्योगिक विकास के स्तर पर विचारों एवं ज्ञान का आपस में आदान-प्रदान कर सकते हैं.
बिजनेस कनेक्ट-2024 की जानकारी दी
उन्होंने प्रदेश में उभरते पर्यटन क्षेत्र और औद्योगिक वातावरण के बारे में भी उन्हें अवगत कराते हुए 19 एवं 20 दिसंबर को पटना में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 की जानकारी दी और भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. मंत्री ने उन्हें प्रदेश में औद्योगिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं पर्यटन के क्षेत्र में आधारभूत संरचना निर्माण एवं पर्यटन व उद्योग नीति की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: गरियह जन पहुना के....! राम जानकी विवाहोत्सव बारात का बक्सर में भव्य स्वागत, महिलाओं ने गाया गीत