जहानाबाद: सोशल मीडिया पर कूल दिखने चक्कर में युवा आज कल नए नए पैंतरे अपनाते हैं. लेकिन कई बार कूल बनने के चक्कर में वो ऐसी गलती कर देते हैं, जिसकी उन्हें सजा भुगतनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के जहानाबाद से जहां फेसबुक पर कूल दिखने की चाह ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पूरा मामला जिले के हुलासगंज का है, जहां पुलिस ने मंगलवार को देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया.


ऑटो से चुराई थी बैटरी


दरअसल, बीते दिनों हुलासगंज बाजार में एक ऑटो से तुलसीपुर निवासी भुडकन यादव ने बैटरी की चोरी कर ली गई थी. ऐसे में टेंपू मालिक द्वारा उसे पकड़कर थाने को सुपुर्द किया गया था. पूछताछ के क्रम में बैटरी बेच देने की बात सामने आई थी. उसने बताया कि बैटरी को नंदन बीघा गांव में बेचा गया है.


प्रोफाइल फोटोज में लगा रखी थी हथियार की तस्वीर


इस बाबत एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि हुलासगंज थाना पुलिस ने जब खरीददार को पकड़कर थाने लाई और उसके मोबाइल को खंगाला गया तो उसके फेसबुक प्रोफाइल फ़ोटो में कट्टा लहराते हुए उसकी तस्वीर लगी थी. पुलिस ने तत्काल उससे कट्टा के बारे में पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर दो अन्य युवकों को दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें -


बिहार विधानसभा में गूंजा 'मंत्री चोर है' का नारा, जानें- क्या है पूरा मामला?



नीतीश सरकार का फैसला- सड़क दुर्घटना में दोषी वाहनों का रजिस्ट्रेशन होगा कैंसिल, ड्राइवर पर होगी ये कार्रवाई