Bihar Police Constable Exam 2024: जमुई जिले में (7 अगस्त) को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है. जमुई पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक परीक्षार्थी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन ही जमुई टाउन थाना पुलिस ने शहर के केकेएम कॉलेज केंद्र के बाहर दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया. वहीं +2 हाईस्कूल से परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया.


संदिग्ध कार से दो युवक गिरफ्तार


इसमें से परीक्षार्थी की पहचान शुभराज के रूप में की गई है जो की नवादा जिले का रहने वाला है. इसके बाद जमुई पुलिस के कान खड़े हो गए और पुलिस हरकत में आई. शुभराज की निशानदेही पर केकेएम कॉलेज के समीप से एक संदिग्ध कार से दो और युवकों को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और वॉकी टॉकी के साथ पकड़ गया. गिरफ्तार आरोपी में एक की पहचान की अंकित कुमार जो की नवादा जिले का रहने वाला है और दूसरा आरोपी कपिल कुमार गया जिले का रहना वाला है.


बताया यह भी जा रहा है की इसी गैंग में शामिल एक और युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में जमुई पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बीपीएससी परीक्षा में भी इस साल्वर गैंग गिरोह के सदस्यों ने प्रश्न पत्र लीक किया था. उसके बाद पूरे देश में काफी बवाल मचा और इसके बाद राज्य और केंद्र सरकार ने प्रवेश परीक्षा को सख्त करने का निर्देश दिया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


परीक्षा को लेकर 2 दिन पहले से ही एसडीओ और एसडीपीओ ने शहर के निजी कोचिंग सेंटर एवं होटल मैं छापेमारी अभियान भी चलाया था. कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी. ऐसे में फिर से बिहार में सॉल्वर गैंग की सक्रियता बिहार सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करती है, हालांकि जमुई में इस घटना को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न करा ली गई. वहीं टाउन थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीन लोगों को पकड़ा गया है, उनमें एक अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान डिवाइस यूज करता हुआ पकड़ा गया. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Police Constable Exam: 9 लाख दीजिए... बन जाइए सिपाही, कैमूर से बड़ी गिरफ्तारी, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस