Bihar News: छपरा में छठ पूजा के दौरान तालाब में पलटी नाव, डूबकर 2 युवकों की मौत
Chhapra Boat Capsizing: छपरा में छठ महापर्व के दौरान नाव पलटने से डूबकर दो युवकों की मौत हो गई. छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे.
Boat Capsizing In Chhapra: छपरा में छठ महापर्व के दौरान छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा में शुक्रवार (08 नवंबर) को नाव पलटने से डूबकर दो युवकों की मौत हो गई. कुल 10 लड़के नाव पर सवार थे. बताया जाता है कि दो लोग लापता हो गए थे, जिन्हें आधे घंटे बाद निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो गई थी, हालांकि सात लोगों का रेस्क्यू किया गया. मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार 20 वर्ष और सुरज कुमार 18 वर्ष के रूप में हुई है.
छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार
घटना शुक्रवार की सुबह आंतिम अर्घ्य के समय की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिस कारण यह घटना हुई है. तरैया के पंचभिण्डा गांव में सरकारी तालाब में छठ व्रतियों की काफी भीड़ थी. इस दौरान वहां लगी एक नाव पर गांव के 10 युवक चढ़ गए, जिसके बाद नाव अनियंत्रित होकर तालाब में डूब गई और नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए, जिसमें दो लोगों की डूब कर मौत हो गई क्योंकि वो पानी की धार में बह गए थे और उनको बचाया नहीं जा सका था.
आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा
नाव हादसे के बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंचने में देरी होने के कारण लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा और तोड़ फोड़ किया. एम्बुलेंस को निशाना बनाया गया. तरैया विधायक जनक सिंह से जम कर नोक झोंक हुई. गुस्से में लोगो ने पुलिस और एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ धक्का मुक्की भी की. लोगों की शिकायत थी कि घाट पर कोई व्यवस्था नहीं है. इतना ही नहीं आक्रोशित लोग तरैया विधायक जनक सिंह से काफी नाराज दिख रहे थे. वहीं नाव हादसे में आक्रोशित लोगों के पथराव में एक व्यक्ति का सिर फट गया है, उसे इलाज के लिए स्थआनीय अस्पताल भेजा गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर गुस्से को शांत कराया.
ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2024: चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न, पटना में लाखों व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य