आरा: बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. घटना कोईलवर रेल सह सड़क पुल (अब्दुल बारी पुल) के पास की है, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में दो किशोर डूब गए. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरे की खोज जारी है. मृतकों में सहार थाने के बगौती निवासी विमल कुमार का 16 वर्षीय पुत्र रौशन शामिल है, जो वर्तमान में आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो में परिवार के साथ रहता था.
दोस्तों के साथ मेला देखने गए थे दोनों
वहीं, सोन नदी में डूबा दूसरा किशोर आरा के गोढ़ना रोड निवासी कवींद्र कुमार का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक था, जिसकी खोज जारी है. बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चों का झुंड रेल सह सड़क पुल के नीचे सोन में स्नान करने गया था. दोनों शिवरात्रि का मेला घूमने लगभग 11 बजे ट्रेन पकड़कर आरा से कोईलवर आए थे. मेले में घूमने के बाद सभी नदी की ओर चले गए, जहां उन सबको नहाने की सूझी. ऐसे में सोन नदी में नहाने के लिए सभी बच्चे रेल सह सड़क पुल के नीचे बेस पर पहुंच गए.
इस दौरान प्रशासन की ओर से पकड़े गए नावों पर सवार होकर फोटो शूट करते-करते वे सभी खंभा संख्या 23 व 24 के समीप पहुंच गए, जहां तेज धार थी. इसके बावजूद वे नहाने के लिए नदी में उतर गए. नहाने के दौरान चार बच्चे बाहर निकल गए. लेकिन स्नान कर रहे रौशन व अभिषेक का वीडियो शूट करने लगे. इसी क्रम में एक का पैर बालू से अलग होते ही तेज धार में चला गया. उसे बचाने के लिए उसके दूसरे साथी ने हाथ बढ़ाया, तब तक तेज धार ने उसे भी अपनी आगोश में ले लिया.
मछुआरे ने की जान बचाने की कोशिश
घटना के बाद नदी के समीप लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ स्थानीय मछुआरे भी मदद के लिए नदी में कूद पड़े, लेकिन दोनों को बचा नहीं पाए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोईलवर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बार फिर गोताखोरों को पानी में भेज शव निकलवाने का प्रयास किया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू कराई. तीन घंटे के प्रयास के बाद रौशन का शव सोन नदी से बरामद किया गया.
इधर, घटना के लगभग पांच घंटे बाद एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंची. देर शाम तक दूसरे किशोर का शव सोन नदी में खोजबीन किया जाता रहा. इधर, सूचना पाकर दोनों किशोरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच अपने बच्चों के सकुशल नदी से निकले जाने के लिए भगवान से गुहार करते दिखे. दूसरी ओर अपनी आंखों के सामने दोनों मित्रों को नदी में डूबते देख चारों मित्र गहरे सदमे में हैं. दोनों किशोरों की मौत से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें -