गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार को टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को कुचल दिया. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना एनएच-27 पर बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के पास की है. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान देवापुर गांव निवासी अजय सिंह के 30 वर्षीय बेटे दीपक कुमार सिंह के रूप में की गई है. 


चाचा को लेकर जा रहा था अस्पताल


बताया जाता है कि दीपक अपने बीमार चाचा अभय सिंह का इलाज कराने के लिए बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को कुचल दिया. इससे मौके पर ही दीपक कुमार सिंह की मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल अभय सिंह को इलाज के लिए बरौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


Budget 2022: ‘निर्मला सीतारमण ने हम सभी बिहारवासियों को निराश कर दिया’, केंद्रीय बजट पर बोले JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा


नाराज लोगों ने किया हंगामा


वहीं, इस हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और टैंकर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को एनएच पर रख कर उसे जाम कर दिया. हाइवे जाम होने से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें -


Corona Guidelines: बिहार में खोले जा सकते हैं स्कूल, शादियों में अभी 50 लोगों की अनुमित, इसमें भी मिल सकती है राहत


Viral Video: बिहार में आज भी हो रहा ‘पकड़ौआ विवाह’, समस्तीपुर के इस वीडियो को देख कह बैठेंगे- अभी भी ऐसा होता है क्या?