रोहतास: बिहार के सासाराम में शुक्रवार को चाचा-भतीजे की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लस्करी गंज की है, जहां शुक्रवार की देर रात दान में मिली जमीन को लेकर हुए परिवारिक विवाद में जिले के कुख्यात अपराधी माधव दूबे की परिजनों द्वारा पत्थरों से कूच-कूचकर हत्या कर दी गई.


दान में मिली जमीन को लेकर था विवाद


मिली जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के लस्करी गंज निवासी माधव दूबे और उसके चाचा गोपाल दूबे के बीच दान में मिली जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार की रात विवाद काफी बढ़ गया और हथियार से लैश माधव दूबे अपने छोटे भाई जितेंद्र दूबे के साथ गोपाल दूबे के घर पहुंचकर हंगामा करने लगा.


अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत


इसी दौरान माधव दूबे ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. गोलीबारी में एक गोली गोपाल दूबे को जा लगी. ऐसे में गोपाल दूबे के बेटों ने भी गोली चलानी शुरू कर दी और माधव दूबे को धर दबोचा और उसका सिर पर पत्थर पटक-पटककर उसकी निर्मम हत्या कर दी. वहीं, गोपाल दूबे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.


कुख्यात अपराधी था मृतक


इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ एसडीपीओ और एसपी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं, पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी शुरू कर दी. बता दें कि गोपाल दूबे सासाराम स्थित प्रसिद्ध बाल विकास विद्यालय में कर्मी के रूप में कार्यरत थे, जबकि माधव दूबे कई हत्याओं और कांडों के आरोपी था. दोनों आपस में चाचा-भतीजा थे.


यह भी पढ़ें -


बिहारवासियों पर महंगाई की मार, सुधा डेयरी ने बढ़ाई मिल्क प्रोडक्ट्स की कीमत


पटना: पूजा करने गए कुख्यात की मंदिर में गोली मारकर हत्या, हाल ही में जेल से आया था बाहर