Uncontrolled Car Overturned In Canal: औरंगाबाद के दाऊदनगर से मंगलवार (13 अगस्त) को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक कार के अनियंत्रित होकर नहर में पलट जाने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के चमन बिगहा गांव के पास की है. मृतकों में एक पिता और उनका 12 वर्षीय पुत्र भी शामिल है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. 


सभी लोग औरंगाबाद से पटना जा रहे थे 


बताया जाता है कि सभी मृतक पटना के राजीव नगर रोड नंबर 15 E के रहने वाले हैं और सभी वहां अलग-अलग मकान में किराए पर रहने वाले थे. मृतकों की पहचान वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर बटेश्वर नाथ गांव निवासी विष्णु दयाल सिंह के पुत्र दीपक कुमार (38), शिवाजी राय के पुत्र कन्हाई राय (37), कन्हाई राय के पुत्र रोहित कुमार (12) के रूप में की गई है. तीनों पटना के राजीव नगर रोड गली नंबर 15 E के शंकर सिंह के मकान में किराएदार थे, जबकि एक और मृतक भूलेतन चौधरी के पुत्र नारायण चौहान (30) इस हादसे में मृत हुए कन्हाई राय के साथ रहते थे.


वहीं मृतक रवि कुमार (32) पश्चिम बंगाल के सरसोना थाना के 76/सी डॉक्टर एम जी साहा रोड के रहने वाले थे और वे भी राजीव नगर रोड नंबर 15 E स्थित सुधाकर शर्मा के मकान में किराएदार के रूप में रहते थे. सभी मृत व्यक्तियों की पुष्टि दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने की है. उन्होंने बताया कि सभी पटना से ही गाड़ी में सवार होकर गुप्ता धाम गए थे और वापसी के क्रम में दाउदनगर के चमन बिगहा के समीप हादसे का शिकार हो गए.


पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी


घटना की सूचना पर पहुंची दाऊदनगर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी लोगों का शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों को इनके मौत की खबर जैसे ही मिली घर में कोहराम में गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.