नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में रविवार को भीषण सड़क हुआ. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एएसआई समेत कई लोग घायल हो गए. घटना जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र की है, जहां अनियंत्रित ट्रक ने फुटपाथ की कई दुकानों को रौंद दिया. इस घटना में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हो गए.


पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने किया पथराव


इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस आननफानन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई. हालांकि, घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए ट्रक और थाने में खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे एंबुलेंस पर भी पथराव करते हुए, उसमें तोड़फोड़ कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा पत्रकारों के भी साथ मारपीट की गई है.


डीएम ने कार्रवाई की कही बात


इधर, हंगामा बढ़ता देख नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह और एसपी हरिप्रसाद एस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन घटना से नाराज लोग जमकर बवाल काट रहे हैं. घटना के संबंध नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


जहानाबाद की ओर से आ रहा था ट्रक


बता दें कि जहानाबाद से ट्रक नालंदा की ओर आ रहा था. इसी दौरान थाना गेट के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और फुटपाथी दुकानों को रौंद दिया. इस घटना में दुकानदार समेत ग्राहकों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में प्रद्युम्न बिंद, कौशल बिंद समेत आठ अन्य लोग शामिल हैं. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी माहौल है. निजी क्लिनिक हो या फिर सरकारी अस्पताल सभी जगह लोगों की भीड़ लगी हुई है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: इस गांव के लोगों ने 200 सालों से नहीं मनाई है होली, छुपकर रंग-गुलाल लगाने पर मिलती है सजा

बिहार: होली में भीड़ इकट्ठा करने की नहीं होगी अनुमति, CM नीतीश ने जनता से की ये अपील