बिहार: मुजफ्फरपुर में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, पांच बच्चों समेत छह की मौत, तीन की हालत नाजुक
Accident in Muzaffarpur: घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रेश है. तनाव बढ़ता देख घटनास्थल पर सरैया डीएसपी राजेश कुमार और सीओ कैंप कर रहे हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में छह लोगों के मारे जाने की सूचना है. जबकि तीन घायल अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मिली जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर से छपरा की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित झोपड़ी में जा घुसा.
पांच बच्चों की मौत
इस हादसे में झोपड़ी के बाहर खेल रहे पांच बच्चों की मौत हो गई. जबकि ट्रक ड्राइवर और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बखरा बाजार के सहदानी गांव के पास की है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन फानन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की स्थिति नाजुक है. खासकर बच्चों का बच पाना मुश्किल बताया जा रहा है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल सभी शवों को कब्जे में ले लिया गया है. तनाव बढ़ता देख घटनास्थल पर सरैया डीएसपी राजेश कुमार और सीओ कैंप कर रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रेश है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था. वह घटनास्थल के पहले से ही बेतरतीब तरीके से ट्रक चला रहा था.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार के मंत्री मदन साहनी ने इस्तीफे का एलान किया, कहा- चपरासी तक हमारी बात नहीं सुनते
BJP MLA ने CM नीतीश के मंत्रियों पर लगाया 'वसूली' का आरोप, कहा- तबादले में सभी ने जमकर लिए पैसे