भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर के महिला छात्रावास में शुक्रवार को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर फैलते ही पूरे कॉलेज के छात्र युवती के कमरे के बाहर इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. उनका आरोप था कि मृतका को मेंटली टॉर्चर किया गया, जिस वजह से उसने अपनी जान दे दी.
मृतका की पहचान बिहार की राजधानी पटना के दीघा की रहने वाला रिम्पा कुमारी के रूप में की गई है. फिफ्थ सेमेस्टर की छात्रा परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाई, ऐसे में वो फेल हो गयी थी. फेल होने से वो काफी दुखी थी, ऐसे में डिप्रेशन में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी मिलते ही कृषि विवि, सबौर के कुलपति डॉ.आर के सोहाने मौके पर पहुंचे. इधर, घटना से नाराज कॉलेज के छात्रों ने कुलपति समेत तमाम कृषि वैज्ञानिकों को बंधक बना लिया और इंसाफ की मांग करने लगे. घंटों चली हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सबौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कमरे से बाहर निकाला.
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई हुई, जिसे कई बच्चे समझ नहीं पाए. ऐसे परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा था कि परीक्षा बाद में ली जाए. लेकिन, जब परीक्षा की बारी आई तो कहा गया कि आप इम्तहान में शामिल हो जाएं, आपको प्रोमोट कर दिया जाएगा, किसी को फेल नहीं किया जाएगा. बावजूद इसके रिम्पा को फेल कर दिया गया और उसने डिप्रेशन में खुदकुशी कर ली.
यह भी पढ़ें -
तेज प्रताप ने सत्ताधारी दल के नेताओं पर साधा निशाना, कहा- जनता के मुद्दे सुनकर 'तिलमिला' जाते हैं सभी
जानें: क्या है बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, क्यूं विपक्ष इसे बता रहा है 'काला कानून'?