Chirag Paswan News: बिहार के केंद्रीय मंत्री और एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने एबीपी न्यूज से शुक्रवार (1 नवंबर) को खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के साथ-साथ राजनीति पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अपने सियासी रिश्ते को लेकर भी साफगोई के साथ जवाब दिया.
'केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बढ़ गईं जिम्मेदारियां'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं. जिम्मेदारियां बढ़ गईं हैं. एक पैर हाजीपुर में होता है, तो दूसरा पैर मंत्रालय में. अपने काम को लेकर हमेशा तत्पर रहना होता है. उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसा लगता होगा कि मंत्रालय मिल गया है, मलाई खा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं अपनी बातों को जो भी सही होती है, वो गठबंधन के अंदर रखता हूं.
चिराग ने साफ कहा कि वो अपना दायरा जानते हैं, अपने वजन को भी पहचानते हैं, 'चादर जितनी बड़ी हो पैर उतना ही फैलाना चाहिए'. पीएम से प्रेम के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री हमारी बातों को सुनते हैं. वहीं चाचा से सुलह होने के सवाल पर कहा कि वो नहीं चाहते. वो कितनी बार कह चुके हैं कि सूरज पश्चिम से उग जाएगा, लेकिन चिराग से मेरी सुलह नहीं होगी.
सीएम नीतीश के साथ अपने पहले के मतभेदों को दूर कर अब साथ आने पर कहा कि जब हम एक गठबंधन का हिस्सा होते हैं, तो उसमें शामिल सभी लोगों को लेकर चलना होता है, जो आप के कॉम्पिटिटर होते हैं अगर वो आप के साथी बन जाएं जो मिलकर काम करना होता है. सीएम भी हमारी बातें सुनते हैं.
डेली रूटीन के बारे में क्या बोले चिराग
जब उनसे उनकी डेली रूटीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ खास नहीं है, सुबह उठकर पूजा करता हूं और फिर काम के लिए तैयार हो जाता हूं. चिराग के फेवरेट डिश की बात की जाए तो अरहर की दाल की और चावल उन्हें बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि तीनों टाइम भी मिल जाए तो वो खाना पसंद करेंगे.
चिराग को चॉकलेट भी बहुत पसंद है. बॉलीवुड छोड़े जाने के सवाल पर कहा कि बॉलीवुड ने मुझे छोड़ा, मैनें बॉलीवुड को नहीं छोड़ा. वहीं शादी करने के सवाल पर हंसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आज कल मीडिया मेरी मां का रोल अदा करने लगा है, सभी को मेरी शादी की चिंता है, लेकिन अभी जिम्मेदारियां ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ेंः Chhath 2024: दिवाली खत्म होते ही बिहार में छठ की तैयारी तेज, DM-SSP ने लिया घाटों का जायजा