Chirag Paswan: रामविलास पासवान का पुराना कार्यालय चिराग के हवाले, कहा- पिता और चाचा की यादें इससे जुड़ीं
Chirag Paswan: चिराग पासवान पुरानी लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पहुंचे, यह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नाम था, जिसे भवन निर्माण विभाग ने कुछ दिन पहले ही ले लिया है.
Union Minister Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को अपने पिता और चाचा का पुराना कार्यालय उन्हें मिल गया है. भतीजे चिराग पासवान को ये कार्यालय चाचा पशुपति पासर से लेकर दिया गया है, जो कुछ दिन पहले तक राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का ऑफिस हुआ करता था. शुक्रवार को चिराग पासवान अपने पिता के इस पुरानी ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने नारियल फोड़कर अपने नए कार्यालय में प्रवेश किया. इस दौरान एलजेपीआर के कई कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे.
पशुपति पारस से लेकर चिराग को मिला कार्यालय
चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस के इस कार्यालय को भवन निर्माण विभाग ने खाली कराया था और अब इसे चिराग को दे दिया गया है. कुछ दिन पहले तक यह कार्यालय पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के नाम था, लेकिन अब इसमें चिराग पासवान अपना लोजपा रामविलास का कार्यालय बनाएंगे. चिराग पासवान ने कहा कि इस कार्यालय से हमारे हमारे पिताजी की पूरे परिवार की यादें जुड़ी हैं. मुझे फिर यह मिला है. निश्चित तौर पर इस कार्यालय से हमारे चाचा की यादें जुड़ी है.
चिराग पासवान ने अपने चाचा का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथ में लंबे समय तक रहा, लेकिन परिस्थितियां बदलती हैं. यह परिस्थितियां उन्हीं के जरिए बनाई गई हैं कि आज हम लोग अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय किसी का नहीं होता है. आज हमारे पास है, कल किसी और के पास होगा. यह सब स्थिति के अनुसार चलता रहता है.
साढ़े तीन साल बाद चिराग पहुंचे अपने कार्यालय
बता दें कि दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के बंटने के करीब साढ़े तीन साल बाद चिराग पासवान अपने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में वापस आ गए हैं. चिराग अपने पिता के कार्यालय पहुंचे तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे और वह अपने रिश्तेदार राजेंद्र पासवान के गले लगकर रोने लगे. उन्होंने कार्यालय परिसर में तुलसी का पौधा लगाया और जमीन पर सिर झुकाकर कार्यालय को प्रणाम किया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'यह मोदी की गारंटी है...', पीएम के 'हनुमान' चिराग पासवान ने ऐसे की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ