Chirag Paswan Met PM Narendra Modi: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. चिराग ने ये मुलाकात दिवाली के शुभ अवसर पर की है. सांसद ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट किया और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर चिराग के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था.
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया 'एक्स' हैंडल पर शेयर की हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि आज नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
आज प्रधानमंत्री जी से मुलाकात, भावुक कर देने वाला लम्हा था जब उन्होंने कहा- " चिराग आप भी रामविलास भाई की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, वे भी मुझे सपरिवार मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं दिया करते थे."
आपको बता दें कि चिराग पासवान का पीएम से प्रेम जग जाहिर है, वो कई बार पीएम मोदी से अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं. बीते दिनों जब उनके एनडीए छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, तब उन्होंने दो टूक कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे. चिराग ने कहा था कि न तो मेरे पिता कभी सत्ता के भूखे थे और न ही मैं हूं. मैं सत्ता के लिए किसी गलत फैसले का समर्थन नहीं कर सकता. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को उसी तरह आगे बढ़ाता रहूंगा, जैसे वर्तमान में कर रहा हूं. उनकी पार्टी केंद्र और राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन में है, ऐसे में गठबंधन धर्म का पालन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पप्पू यादव को मिली धमकी तो पत्नी रंजीत रंजन बोलीं, 'हमारा कोई लेना देना नहीं, हम अलग रह रहे'