Chirag Paswan On MP Kangana Ranaut: बीते दिनों बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने जाति जनगणना पर बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि जाति जानने की जरूरत क्या है? उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्किया दी है. कंगना रनौत की टिप्पणी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि कंगना रानौत की बात करें तो ये उनका निजी विचार है और यह उनकी पार्टी का मामला है. मैं इस पर क्या कहूं. 


कंगना के बयान पर चिराग पासवान ने कहा?


एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा,  "मेरी मित्र कंगना जी की बात करें तो ये उनके निजी विचार हैं और यह उनकी पार्टी का मामला है. मेरा मानना ​​है कि उनकी पार्टी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि उनके (कंगना रनौत) द्वारा व्यक्त किए गए कोई भी विचार पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. इस संदर्भ में, मेरे लिए इस मामले पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा." 


दरअसल, देश में आरक्षण पर चल रही बहस के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा था कि आरक्षण पर मेरा स्टैंड वैसा ही है जैसा सीएम योगी ने कहा था कि साथ रहेंगे तो नेक रहेंगे और बंटेंगे तो बिखर जाएंगे. कंगना रनौत ने जातिगत जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर कहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमें ये तक नहीं पता कि कौन सा एक्टर किस जाति का है, मुझे अपने आसपास के लोगों की जाति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब मुझे अब तक नहीं पता चला तो अब मुझे पता करने की क्या जरूरत है.


जातीये जणगणना और आरक्षण की पक्षधर एलजेपीआर


आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और उनकी पार्टी एलजेपी (आर) जातीये जणगणना और आरक्षण की पक्षधर रही है. यही वजह कि चिराग एनडीए में रहते हुए भी बीजेपी पार्टी लाइन से अलग बात करते हुए नजर आते हैं. विपक्ष के जातीये जणगणना की मांग पर भी एलजेपीआर की सहमती रही है. क्योंकि उनकी पार्टी दलितों, गरिबों और वंचितों की ही अवाज उठाने के लिए जानी जाती है. 


ये भी पढ़ेंः Chirag Paswan: पीएम मोदी के 'हनुमान' BJP से तोड़ेंगे रिश्ता? चिराग पासवान के बयान से तस्वीर साफ