Union Minister Chirag Paswan On Mamata Banerjee: कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले को लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म है. बीजेपी नेताओं के साथ-साथ एनडीए के घटक दल के नेताओं ने भी सीएम ममता पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ममता बनर्जी सरकार के फेल होने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से बेहतर हो वो इस बात की जिम्मेदारी लें कि मृतका के सबूतों को मिटाया ना जा सके. 


चिराग पासवान ने ममता सरकार पर क्या कहा?


केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'आपकी (ममता बनर्जी की) सरकार और प्रशासन विफल हो गया है, जिस तरह से हजारों असामाजिक तत्वों ने सबूतों को मिटाने के लिए प्रवेश किया, उससे पता चलता है कि कोई है जो उन्हें बचाना चाहता है. यह उनकी सरकार की जिम्मेदारी है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो. आरोप लगाने के बजाय, पश्चिम बंगाल की सीएम को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सबूतों से छेड़छाड़ न हो और सीबीआई टीम को समर्थन दें. देश का हर व्यक्ति गुस्से में है."


कोलकाता में लेडी डॉक्टर की हत्या 


बता दें कि कोलकाता के राधा गोविंदकर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की डॉक्टर के साथ रात में ड्यूटी के दौरान बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही पूरे देश के लोगों में गम व गुस्सा व्यापत है. पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार नहीं बल्कि सामूहिक बलात्कार हुआ है. इस घटना के बाद तमाम जगहों पर डॉक्टर्स ने भी कड़ा विरोध जताया और सुरक्षा की मांग की. हत्यारे की जल्द सजा की मांग की जा रही है, लेकिन ये मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. कोलकाता में उभरे हालात को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन तक की बात कही जा रही है. 


ये भी पढ़ेंः  Bihar News: 'तेजस्वी यादव की बुआ का नाम ममता बनर्जी नहीं...', डॉक्टर हत्या मामले पर अजय आलोक ने पूरे इंडिया गठबंधन को घसीटा