चिराग पासवान ने कहा कि महज 7 महीने में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है, जिससे लोगों का विश्वास बढ़ा है. खुद को मोदी का हनुमान कहने वाले चिराग पासवान ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के दिन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पीएम कार्तिक पूर्णिमा, गुरु पर्व के अवसर पर मेरे क्षेत्र में आए, ये मेरे लिए खुशी का लम्हा है.
वहीं जमुई में मंच से जनता को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने आरक्षण को लेकर बड़ा दावा किया. चिराग पासवान ने कहा, 'जब तक चिराग जिंदा हैं, आरक्षण को कोई खतरा नहीं है.' चिराग पासवान ने कहा, 'लोग झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार आएगी तो आरक्षण छीन लिया जाएगा. न आरक्षण खतरे में है और न ही संविधान खतरे में है. आज सिर्फ जमुई ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.
करोड़ों रुपये की परियोजना का शिलान्यास
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लेने बिहार के जमुई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 6640 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास भी किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत 11000 घरों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया. पीएम मोदी के दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ये प्रतिक्रिया आई है.
ये भी पढ़ेंः PM Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई से 'साधा' झारखंड, लूट ली आदिवासी समाज की वाहवाही