'5 साल में पार्टी को...', पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद पटना पहुंचे चिराग पासवान ने कहा
Chirag Paswan: पश्चिम बंगाल में हुए लाठीचार्ज पर चिराग पासवान ने कहा कि ये चिंता का विषय है और बिल्कुल घिनौनी बात है. जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
Chirag Paswan welcome At Patna Airport: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान आज गुरुवार (29 अगस्त) को पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पार्टी के दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वो पहली बार बिहार पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मुझे दूसरी बार सौंपी गई है. इसके लिए मैं पार्टी के तमाम साथियों का तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं.
'जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा'
उन्होंने कहा कि ये विश्वास दिलाता हूं कि अगले पांच सालों में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की जिम्मेदारी को मैं पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत से निभाने का काम करूंगा. यह पार्टी मेरे पिता रामविलास पासवान के नेतृत्व और विचारों वाली पार्टी है. उनके सिद्धांतों वाली पार्टी है. इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अगले पांच सालों में पूरे ईमानदारी और पूरी ईमानदारी के साथ में पार्टी को उंचाई तक लेकर जाऊंगा.
पश्चिम बंगाल में हुए लाठीचार्ज पर चिराग पासवान ने कहा कि ये चिंता का विषय है और बिल्कुल घिनौनी बात है. जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया है. यह मानसिकता दर्शाती है कि किस मानसिकता से ग्रस्त वह व्यक्ति था, जिसमें इस तरीके से बहरमी से घटना को अंजाम दिया. ऐसे लोगों का सभी समाज में कहीं पर भी कोई स्थान नहीं है. इन लोगों पर भी सशक्त कार्रवाई होनी चाहिए. हमारे राष्ट्रपति ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है, तो ऐसे में उन सरकारों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, जिन सरकारों में इस तरीके की घटना को अंजाम दिया जाता है.
चिराग ने कहा कि यह भी समझने की जरूरत है कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया वह व्यक्ति कहीं ना कहीं सरकारी व्यवस्था का हिस्सा बना हुआ था, जिसकी वजह से उसे सरकारी डिपार्टमेंट में आने जाने का ईजी एक्सेस था, देखना होगा कि ऐसी व्यवस्था किस व्यक्ति को दे रहे हैं और सरकार का संरक्षण है. इस तरीके की घटना में न्याय मिलना चाहिए और मैं इस बात का पक्षधर हूं. देश के किसी एक भी कोने में महिलाओं के साथ अगर इस तरीके की घटना घटी है तो जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर आप उस बात का उदाहरण लेकर देश को जलाने की सोच अगर कोई राज्य का मुख्यमंत्री रखता है, तो इससे ज्यादा शर्मनाक और कोई बात नहीं हो सकती है.
पार्टी में टूट पर क्या बोले चिराग?
चिराग पासवान की पार्टी में टूट को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग ने कहा कि कांच की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. यह जो सोच लोग रखते हैं ना की बार-बार एक ही पैतरा आजमा लिया जाएगा. मेरी पार्टी के सांसद खुद इस बात का स्पष्टीकरण दे चुके हैं. मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भी उन्हीं लोगों की सहमति थी और जो लोग सोचते हैं कि इस तरीके की सोच या इस तरीके के रयूमर्स को हवा देकर चिराग पासवान को डरा दिया जाएगा तो यह कांच की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी.
ये भी पढे़ंः Bihar News: 'दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है', बीजेपी के मंत्री ने कर दी ममता बनर्जी सरकार की भविष्यवाणी