Chirag Paswan News: दिवंगत रामविलास पासवान की पटना के वन व्हीलर रोड स्थिति लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय पर अब चिराग पासवान की नई पार्टी एलजेपीआर का कब्जा हो गया है. 2021 में पार्टी के दो टुकड़े हुए और पशुपति पारस ने कार्यालय पर कब्जा जमा लिया, लेकिन अब भवन निर्माण विभाग ने उन्हें खाली करवा दिया है. हाई कोर्ट में 13 नवंबर तक स्टे आर्डर दिया था जिसके बाद पशुपति कुमार पारस की ओर से कार्यालय खाली कर दिया गया और भवन निर्माण विभाग में इस कार्यालय को चिराग पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास को दे दिया है.
4 साल बाद पुराने कार्यालय में मनाया जाएगा स्थापना दिवस
बीते शुक्रवार को चिराग पासवान इस कार्यालय में पहुंचे थे और विधवत पूजा भी की थी, लेकिन अभी भवन निर्माण विभाग को इसमें और कुछ काम करने हैं. विभाग तैयारी कर रहा है. पूरी तैयारी के बाद चिराग पासवान को यह कार्यालय सौंप दिया जाएगा, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि चिराग पासवान अपने पार्टी का 28 नवंबर को स्थापना दिवस जो पटना के गांधी मैदान में होना था, उसे अब अपने पिता के पुराने कार्यालय में करेंगे. कहा जाए तो 4 साल बाद इस कार्यालय में चिराग पासवान पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे.
इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि इस बार हम लोग अपने पुराने कार्यालय में आ जाएंगे और स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन 3 दिन पूर्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के जरिए लेटर जारी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया था कि पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर 28 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" महारैली स्थगित की जाती है, क्योंकि बिहार में 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक पैक्स चुनाव होने हैं.
उम्मीद है पार्टी कार्यालय में मनाया जाए स्थापना दिवस
लेटर में कहा गया है कि पैक्स चुनाव लेकर पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट महारैली' का आयोजन बाद में किया जाएगा. इसकी सूचना जल्द जारी होने की बात कही गई है, लेकिन स्थापना दिवस कहां मनाया जाएगा इसको लेकर अब चर्चा तेज हो गई है और कार्यकर्ताओं ने भी कहा है कि ज्यादा उम्मीद है कि नई पार्टी एलजेपीआर के कार्यालय में ही स्थापना दिवस मनाया जाएगा लेकिन इसके लिए आधिकारिक तौर पर प्रदेश अध्यक्ष सूचना देंगे.
ये भी पढ़ेंः Gaya Blast: गया में कचरे के ढेर में विस्फोट, एक घायल, बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को दी गई सूचना