Bihar News: 'कांग्रेस का युवराज लॉन्च ही नहीं होता', बोले गिरिराज सिंह- हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया
Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने कहा है कि हरियाणा चुनाव हारने के बाद अब हार का ठीकरा हुड्डा पर फोड़ा जा रहा है. राहुल गांधी को हिम्मत दिखानी चाहिए और अगला चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए.
![Bihar News: 'कांग्रेस का युवराज लॉन्च ही नहीं होता', बोले गिरिराज सिंह- हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया Bihar Union Minister Giriraj Singh attacks on Congress over complaint with Election Commission for EVM tampering Bihar News: 'कांग्रेस का युवराज लॉन्च ही नहीं होता', बोले गिरिराज सिंह- हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/67da81de9c2cd6b6005912f112bcc5601714709510328556_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giriraj Singh Attacks On Congress: बीते दिनों हरियाणा में हुए चुनाव के बाद बीजेपी ने तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीटों पर सिमट गई. मतगणना के बाद से ही कांग्रेस लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर सवाल उठा रही है. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात भी की है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है, लेकिन वो लॉन्च नहीं होता.
कांग्रेस ने की ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस जरिए ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है, लेकिन वो लॉन्च नहीं होता. हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वो कभी चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं, कभी हुड्डा को, तो कभी किसी और को और कह रहे हैं कि कश्मीर में मैं जीत गया, लेकिन कहां जीते? उन्होंने 4 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन सिर्फ 6 सीटें जीतीं."
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में नई शिकायत दर्ज कराने पर कहा, "कांग्रेस अपने युवराज को बार-बार लॉन्चिंग पैड पर ले जाती है लेकिन वो लॉन्च नहीं होता... हरियाणा की जनता ने उन्हें नकार दिया है।… pic.twitter.com/YasLRieg1p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर निशाना
इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि हरियाणा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी के झुके कंधों को हल्का करने के लिए अब हार का ठीकरा हुड्डा पर फोड़ा जा रहा है. राहुल गांधी को हिम्मत दिखानी चाहिए और अगला चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए. वहीं हरियाणा में कांग्रेस की हार पर उन्होंने ये भी कहा था कि यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जुमलेबाजी और अहंकार की हार है. जब कांग्रेस जीतती है तो राहुल गांधी की जीत होती है और जब हारती है तो पार्टी ईवीएम और चुनाव आयोग को दोष देती है. देश की जनता जुमलेबाजी नहीं चाहती.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)