बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- देश के विकास के लिए वन नेशन वन इलेक्शन है जरूरी
गिरिराज सिंह ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन हो इसी के तहत देश आगे बढ़ रहा है. अगर सम्पूर्ण देशवासी वन देश वन चुनाव के मुद्दे पर एक हो जाएं तो समाज में विकास की गति मे अवरोध पैदा नहीं होगी.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय पहुंचे केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन हो इसी के तहत देश आगे बढ़ रहा है. अगर सम्पूर्ण देशवासी वन देश वन चुनाव के मुद्दे पर एक हो जाएं तो समाज में विकास की गति मे अवरोध पैदा नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि कभी लोकसभा चुनाव तो कभी विधानसभा चुनाव तो कभी पंचायत चुनाव तो कभी नगरपालिका चुनाव के नाम पर आचार संहिता लागू होने से सालों भर विकास कार्य बाधित रहता है. इसके लिए वन देश वन चुनाव जरूरी है.
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है. बिहार पूर्वांचल का द्वार रहा है, जिसके विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृत संकल्पित हैं. सामाजिक, आर्थिक और व्यवसायिक के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क की भूमिका अति महत्वपूर्ण है.
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वर्षों से लंबित मोकामा-लखीसराय-सुर्यगढ़ा- मुंगेर फोरलेन योजना का अधिकृत रूप से डीपीआर और टेंडर प्रक्रिया पूरा कर ली गई है. इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार बिहार: लॉकडाउन में घर लौटा इंजीनियरिंग का छात्र बना लुटेरा, बनाई लुटेरों की गैंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार