Giriraj Singh On Sambhal Incident: बिहार के बेगूसराय में रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने संभल में हुई घटना पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब देश इस तरह की घटना को बर्दाशत नहीं करेगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशान साधा और कहा कि वो हर गलत चीज के साथ खड़े रहते हैं.
'संभल में हुई घटना लोकत्रंत पर हमला'
दरअसल बेगूसराय में मीडिया ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से संभल में हुई घटना पर सवाल कर दिया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "संभल में जो एक समुदाय की ओर से हमला किया गया और वो भी सरकारी तंत्र पर, ये हमला सरकारी तंत्र पर नहीं बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर है, जिस पर उन्हें भरोसा नहीं है.अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा जिस ढंग से ये हमला किया गया है."
संभल की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में मुसलमानों का इस्तेमाल किया और अब वे हर गलत बात का समर्थन कर रहे हैं. देश अब इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा.
जामा मस्जिद सर्वे के दौरान क्या हुआ?
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान सर्वे करने आई टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव करद दिया था. वहीं पुलिस ने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने हवा में फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, इस दौरान दूसरी तरफ से भी फायरिंग की गई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और फिर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ेंः 'उ थेथर हो गईल...', जोश से लबरेज दिलीप जायसवाल ने किसे लपेटा?