बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की फिसली जुबान, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर कही ये बात
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सांप्रदायिकता शब्द की शुरुआत वर्ष 1976 में अपने शासनकाल के दौरान श्रीमती इंदिरा गांधी ने ही किया था और वहीं से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता चला गया.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एक तरफ जहां धार्मिक कार्यों में प्रशासनिक एवं राजनीतिक हस्तक्षेप का विरोध किया. वहीं, उन्होंने लोगों से छठ महापर्व को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सावधानियां बरतकर मनाने की अपील भी की है.
दरअसल, बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं, जहां उन्होंने आज विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण भी किया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए हुआ कहा कि सांप्रदायिकता शब्द की शुरुआत वर्ष 1976 में अपने शासनकाल के दौरान श्रीमती गांधी ने ही किया था और वहीं से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता चला गया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि इससे पूर्व हिंदू और मुस्लिम मिलजुल कर एक दूसरे के पर्व को हर्षोल्लास से मनाते थे. एक तरफ जहां मुस्लिम समुदाय के पर्व ताजिया के दौरान हिंदू शरीक होते थे, तो वहीं, दुर्गा पूजा और दुर्गा विसर्जन में मुस्लिम समुदाय के लोग आगे-आगे चलते थे. मुंगेर की घटना पर खेद जताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा की दुर्गा को हिंदू समुदाय के लोग बेटी की तरह पूजते हैं और बेटी की विदाई मंगलवार को नहीं की जाती है. लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप की वजह से मुंगेर में बवाल हुआ.
गिरिराज सिंह ने मुंगेर की घटना पर सामाजिक स्तर से कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, लव जिहाद के मामले में गिरिराज सिंह ने कहा कि कई राज्यों में इसको लेकर कानून बनाए जा रहे हैं और जरूरत है कि बिहार जैसे राज्य में भी लव जिहाद को लेकर कड़े कानून बनाए जाएं.
(इनपुट- धनंजय झा)