Bihar News: नवादा में तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही गुस्से में आ गए जीतन राम मांझी, प्रशासन पर भी उठाए सवाल
Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नवादा में अग्निकांड पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सच को छुपाने की कोशिश की जा रही है. यहां के प्रशासन को जानकारी का काफी अभाव है.
Jitan Ram Manjhi Met Nawada Fire Victims: बिहार के नवादा में अग्निकांड की घटना के बाद परिवार से मुलाकात करने के लिए रविवार (22 सितंबर) को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कृष्ण नगर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि जो लोग दोषी हैं, उन लोगों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है. एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि उन्होंने इस बीच प्रशासन पर जमकर हमला किया और कहा कि सच को छुपाने की कोशिश की जा रही है.
वास्तविकता को छुपाने का प्रशासन पर आरोप
मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वास्तविकता को प्रशासन के लोग छुपाए हैं. जीतन राम मांझी ने कोर्ट पर भी सवाल खड़ा कर दिया और कहा कि इस पूरे मामले में कोर्ट भी दोषी है. 24 वर्षों से कोर्ट में मामला लटका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस कारण ही इतनी बड़ी घटना घटी है और यहां के प्रशासन को कुछ भी जानकारी नहीं है. मांझी ने कहा किसी तरह से महादलित को भगाने के लिए एक से बढ़कर एक कार्रवाई होते रही. पहली लड़ाई 1959 में हुई फिर 1962 में हुई 2023 में लड़ाई हुई है.
आरजेडी और तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
24 वर्षों से टाइटल चल रहा है. इसका निपटारा पहले हो जाता तो आज यह घटना नहीं घटती. जब प्रशासन से हमने पूछताछ की तो यहां के प्रशासन को भी जानकारी का काफी अभाव है. उन्होंने कहा कि मात्र तीन वर्ष से ही लोग रह रहे हैं. प्रशासन सफेद झूठ बोला जा रहा है. प्रशासन का दोष यह है कि वास्तविकता को छुपाने का काम कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री भड़क गए और कहा कि नवादा के वारिसलीगंज के बरनामा में फिर से ऐसी घटना दोहराई जा सकती है. 100 में 70 प्रतिशत जमीन पर आरजेडी का कब्जा है. जीतन राम मांझी का साफ कहना है कि इस पूरे मामले में आरजेडी के लोगों का हाथ है.
ये भी पढ़ेंः सीवान के डॉक्टर के बेटे ने रोहतक में की ठगी, क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लाखों का चूना लगाया