Jitan Ram Manjhi On Special Status: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग और इससे जुड़ी राजनीतिक हलचल एक बार फिर से तेज होती दिख रही है. अपनी पुरानी राजनितिक मांग को लेकर जहां नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने हलचल तेज कर दी है तो वहीं चिराग पासवान ने भी विशेष दर्जे की मांग का समर्थन कर दिया है, लेकिन इन सब से इतर बिहार में एनडीए के साथी जीतनराम मांझी ने विशेष दर्जे की मांग को खारिज करते दिख रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने बिहार के नेताओं को समझाया है कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग करना बेकार है, ये नहीं मिलेगा. 


विशेष राज्य पर क्या बोले मांझी


बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने वाले नेताओ को मांझी ने यहां तक कह दिया कि 'विशेष दर्जे की मांग करना पत्थर पर सिर पटकने जैसा है'. मांझी ने विशेष दर्जे की मांग करने वाले बिहार के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ये ठीक नहीं है.


हाजीपुर में खादी उद्योग के एक कार्यक्रम में पहुंचे जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग बेमानी है. मांझी ने कहा किया कि नीति आयोग ने ये साफ कर दिया है कि किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. ऐसे में बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग ठीक नहीं है.  


मांझी के इस बयान से छिड़ी बहस 


आपको बता दें कि पिछले दिनों ही मांझी ने कहा था कि जब नीति आयोग ने यह तय कर रखा है कि किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तो ऐसे में हमारी ये मांग उचित नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि बिहार काफी गरीब प्रदेश है और इसे धन की काफी आवश्यकता है. पीएम मोदी लगातार गरीब प्रदेशों को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं. केंद्र सरकार से जो भी संभव मदद की जरूरत होगी वो हम जरूर करेंगे.


ये भी पढ़ेंः  IRCTC: रेल मंत्रालय ने मिथिलांचल वासियों को दी खुशखबरी, झारखंड के लिए नई ट्रेन की दी सौगात