Union Minister Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद में शनिवार (20 जुलाई) पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह सदा जीवन जीने वाले लोगों में है और उनका गांव और यहां के लोगो से गहरा नाता है, जिसे वह कतई नहीं छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि महकार से उनकी सरकार चलेगी. शनिवार और रविवार को वह अपने इलाके और गांव आते रहेंगे. भले ही वो काम के दिनों में दिल्ली में रहे.  


मांझी ने बताई अपने विभाग की प्लानिंग


सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने विभाग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश के 25 करोड़ लोगों को लघु रोजगार से जोड़ने की योजना है और वह इस दिशा में प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रास रूट से जुड़े इस अहम विभाग की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है और वह इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. मांझी ने बिहार सरकार के उस फैसले पर भी सहमति जताई, जिसमें पंचायत के मुखिया पर अंकुश लगाने का सरकार ने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला सोच समझ कर लिया गया है. ताकि गांव का समुचित विकास हो सके.


दो दिन अपने गांव में रहेंगे मांझी 


दरअसल एनडीए सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में रहने के साथ-साथ वो अपने गांव महकार भी शनिवार और रविवार को आते जाते रहेंगे. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में महागठबंधन विशेषकर राजद पर तंज कसते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर आरजेडी घड़ियाली आंसू बहा रही है. उनको लॉ एंड ऑर्डर पर बोलने का मुंह नहीं है. जब लालू राबड़ी की सरकार थी तब मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. 


ये भी पढ़ेंः Patna News: पटना में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ क्राइम! मसौढ़ी में 24 घंटे के अंदर गोली मारकर दूसरी हत्या