Jitan Ram Manjhi On Hathras stampede: यूपी के हाथरस में भगवान शंकर के सत्संग समापन के दौरान मची भगदड़ और कई लोगों की हुई मौत पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दुख जाताया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस से आई दुर्घटना की खबर हृदय विदारक है.

 

परिजनों को सहनशक्ति देने की कामना

 

मांझी ने इस घटना पर दुख जाताते हुए आगे कहा कि सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ में कई जानें चली गई एवं कुछ और लोगों के दबे होने की भी आशंका है. ईश्वर मृतक आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करें. वहीं हाथरस में हुई घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया. पीएम ने कहा कि हाथरस में अनेक लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. जिन लोगों के इस हादसे में जान गई है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. 



 

घटना में अब तक 90 लोगों की मौत

 

बता दें कि यूपी हाथरस में मंगलवार को भगवान शंकर के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें 90 लोगों की मौत की खबर है. घटना के बाद हाथरस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. पीड़ितों को हर तरह से सहायता पहुंचाई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिया है.

 

ये घटना यूपी के हाथरस के रतिभानपुर में हुई है, जहां घटना के बाद कई बच्चे बूढ़े और महिलाएं घायल हुए हैं. कईयों की हालत गंभीर है. जख्मी लोगों को एटा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां लोगों का इलाज चल रहा है.