Jitan Ram Manjhi: केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे जीतन राम मांझी का सोमवार (17 जून) को उनके आवास पर जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और लालू यादव पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जनता को बरगला कर थोड़ा ज्यादा वोट ले लिया है, लेकिन इंडिया एलाइंस को जनता ने नकारा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए में जातीय अधारित गणना पर चर्चा करेंगे.
'एमएसएमई का उसमें रोजगार ही रोजगार होगा'
वहीं उनको मिले विभाग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते. जो जिम्मेदारी मिलती है उस पर सर्वोत्तम काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं, जो मुझे विभाग मिला वह गरीबों से संबंधित है. पीएम मोदी ने इसे अपने सपने का विभाग बताया है और इसलिए मुझे ये जिम्मेदारी दी है. कुछ लोग रोजगार के नाम पर भ्रमित करते हैं, लेकिन मुझे जो विभाग दिया है, एमएसएमई का उसमें रोजगार ही रोजगार होगा.
मांझी ने लालू यादव पर साधा निशाना
मांझी ने ये भी कहा कि यह एक मजबूत सरकार है हमारे पास मैंडेट है. सरकार अच्छे से चलेगी. वहीं लालू यादव डेटा बेस अगड़ी जाती के पास ज्यादा संम्पति वाले बयान पर मांझी बोलें कि यह लोग कहते थे चूहा पकड़ने वाले बेंग पकड़ने वाले पढ़ना लिखना सीखो. चरवाहा विद्यालय खोले थे, क्या प्रगति हुई आप सब लोग जानते हैं. पीएम मोदी ने दलितों को आगे बढ़ाया राष्ट्रपति एसटी हैं, मुझे देखिए मंत्री बनाया. पीएम मोदी हमेशा गरीबों और दलितों के विकास की सोचते हैं. बता दें कि जीतन राम मांझी को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग मिला है. इस मंत्रालय के जरिए जीतन राम मांझी गरिबों के विकास और रोजगार की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Saat Nischay-2: 'नौकरी और रोजगार देने के लक्ष्य को मिशन मोड में जल्द पूरा करें', नीतीश कुमार का आदेश