Jitan Ram Manjhi Targets Shiv Sena: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट ने मुख पत्र सामना में पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए कबूतर उड़ा रहे हैं, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में हिंसा पर कुछ नहीं बोल रहे हैं के सवाल पर गया में एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मणिपुर के बारे में कुछ ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बोला जा रहा है. मणिपुर के बारे में हमलोग को भी पता है. छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं, बिहार और यूपी में भी होता रहता है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां भी हो रही है. तो उसके बारे में उन लोग चिंता क्यों नहीं व्यक्त करते हैं. घटनाएं घटना एक चीज है. घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करना दूसरी चीज है, यहां जो भी घटनाएं हो रही हैं, उस पर कार्रवाई हो रही है. मणिपुर में भी अनेक एहतियात के तौर पर कई कार्रवाई की गई है. वह भी देश का अंग है. इसके लिए उद्धव ठाकरे को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
तेजस्वी यादव के ट्वीट का भी दिया जवाब
20 वर्षो से एनडीए की डबल इंजन की सरकार में मिथिला में विकास नहीं होने पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट पर सरकार को घेरा है, इस पर उन्होंने बताया कि उनके पिता ने भी 2005 के पहले 15 साल तक शासन किया था. एक छत्र राज किया था. आज तो दो से तीन पार्टी की सरकार है. उस समय अकेले राज कर रहे थे, राष्ट्रपति को बाध्य कर रहे थे. रूस में बैठकर हस्ताक्षर करवा लेते थे. राष्ट्रपति शासन खत्म करवा लेते है. इतना प्रभाव था, तो उस समय क्यों नहीं कहते थे, जो आज यह कह रहे हैं.
ग्रामीण उद्धम त्वरण केंद्र का उद्घाटन
बता दें कि गया समाहरणालय से खादी और ग्रामोद्योग आयोग, वाणिज्य और उद्योग विकास लद्दाख के जरिए प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण उद्धम त्वरण केंद्र का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंत्री जीतन राम मांझी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि लद्दाख में क्रिएट संस्था के जरिए पश्मीना ,फल, फूल को उपयोगी बनाकर वर्ल्ड में पश्मीना को और अधिक फेमस करने का काम किया जा रहा है. इससे लेह लद्दाख में रहने वाले लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनकी जीवनशैली में सुधार होगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में नेताओं के बीच 'वीडियो गेम', आरजेडी के बाद अब जेडीयू के मंत्री ने भी जारी किया VIDEO