'दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का तंज
Jitan Ram Manjhi: दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? ये अब पूरी तरह से साफ हो गया है. दिल्ली में आप सरकार की मंत्री आतिशी को सीएम बनाने पर मुहर लग गई है.
Delhi New CM: दिल्ली में आप विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को नया सीएम बनाने पर मुहर लग गई है. अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम की रेस सबसे आगे आतिशी का नाम ही आ रहा था. अब ये पूरी तरह से साफ हो गया है कि दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? आतिशी को दिल्ली का सीएम बनाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, 'दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो'.
सीएम बनने पर आतिशी ने क्या कहा?
वहीं, सीएम बनाए जाने की घोषणा के बाद आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया. मुझे विधायक बनाया. मुझे मंत्री बनाया और आज मुझे मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी है. मुझे खुशी है कि सीएम केजरीवाल ने मुझ पर इतना भरोसा किया, लेकिन आज मैं दुखी भी हूं. दुखी इसलिए क्योंकि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल ने आज इस्तीफा दे दिया. मैं ये जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली में सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री है और उस मुख्यमंत्री का नाम अरविंद केजरीवाल है.
दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो।@ANI @AHindinews @ArvindKejriwal @AtishiAAP
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 17, 2024
केजरीवाल की पत्नी सुनीता नहीं बनाईं गईं सीएम
बता दें कि इस बात की भी चर्चा थी कि दिल्ली का सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी बनाया जा सकता है, हालांकि केजरीवाल और उनकी कैबिनेट ने इसे सही नहीं समझा और आतिशी के नाम पर एक मत से सभी ने मुहर लगा दी. इससे पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरन ने भी जेल जाते समय अपनी पत्नी को पार्टी की कमान नहीं दी थी. उन्हीं की राह पर चलते हुए केजरीवाल ने भी अपना उत्तराधिकारी किसी परिवार के सदस्य को नहीं बनाया और पार्टी की तेज तर्रार मंत्री को दिल्ली का सीएम बनना बेहतर समझा.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई तो टाइमिंग पर उठे सवाल, RJD ने क्या कहा?