Jitan Ram Manjhi On Mukesh Ambani Son Wedding: बीते दिनों देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार (14 जुलाई) को कटाक्ष किया है. पत्रकारों के शादी में नहीं जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस शादी में फूहड़ प्रदर्शन हुआ है. शादी में फूहड़ कपड़ों के कारण अंग-अंग दिख रहा था. हमारा परिवार ऐसी जगह नहीं जा सकता था.
अंबानी के बेटे की शादी पर क्या बोले मांझी ?
केंद्रीय मंत्री ने बतााय कि हमे निमंत्रण मिला था शुभकामना भेज दिया है. दरअसल जीतन राम मांझी से पत्रकारों ने यह सवाल किया था कि आप अंबानी के बेटे के शादी में क्यों नहीं गए. आपको निमंत्रण मिला या फिर निमंत्रण नहीं मिला था. इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अंबानी के बेटे के शादी में शामिल होने के लिए हमें निमंत्रण मिला था लेकिन वहां लोग फूहड़ कपड़े पहनकर आए थे, जिस तरीके का प्रदर्शन शादी में हुआ जो माहौल देखने को मिला. उस माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जहानाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंबानी के यहां का जो माहौल था, उस माहौल और संस्कार संस्कृति में हमारे परिवार नहीं ढल पाते, क्योंकि हम गरीब परिवार से आते हैं और गरीबी-अमीरी का अंतर दिखाई देता. वहां लोग फूहड़ कपड़ों में एक दूसरे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे और ऐसे माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे. इसलिए अंबानी के बेटे के शादी में नहीं गए, लेकिन शुभकामना भेजने का काम किया है.
देश की नामचीन हस्तियां शादी में पहुंची
गौरतलब है कि देश की चर्चित और मंहगी शादियों में एक उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में राजनीतिक,सामाजिक, फिल्म और क्रिकेट जगत के साथ-साथ देश की नामचीन हस्तियों ने शिरकत किया और वर वधू को आशीर्वाद दिया था. इसी को लेकर पत्रकारों ने जीतन राम मांझी से सवाल पूछा कि आप क्यों नहीं गए, जिस पर मांझी ने अपने ही अंदाज में बयान दिया. बता दें कि बिहार के बड़े राजनीतिक घराने में से एक लालू यादव की फैमली वर वधू को आशीर्वाद देने शादी में पहुंची थी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'पिछड़ों का अपमान करना लालू प्रसाद की रणनीति...,' नीरज कुमार ने बताया उपचुनाव में क्यों हारीं बीमा भारती