Lalan Singh: 'कुछ लोग 20 साल से सपने देख रहे हैं, मगर...', ललन सिंह को किसके ड्रीम की है इतनी चिंता?
Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि सपने देखने पर कोई रोक नहीं है, सबको सपने देखने की आजादी है. उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
Lalan Singh on Tejaswi Yadav: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग 20 साल से सपने देख रहे हैं. इसमें कोई हर्ज नहीं है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की यात्रा की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि 'प्रगति यात्रा' का मतलब प्रगति है.
'सपने देखने पर कोई रोक नहीं है'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा, "सपने देखने पर कोई रोक नहीं है, सबको सपने देखने की आजादी है. लोग अक्सर सोते हुए सपने देखते हैं और कुछ लोग 20 साल से सपने देख रहे हैं. वे अगले पांच साल तक सपने देखते रहेंगे. सपने देखने में कोई बुराई नहीं है. हालांकि, उन्हें अपने पूर्ववर्तियों के कार्यकाल पर भी विचार करना चाहिए. उस समय बिहार का बजट 25,000 करोड़ रुपये था, जबकि आज यह 2,72,000 करोड़ रुपये है। वे यह नहीं देख पा रहे हैं कि बिहार ने कितनी तरक्की की है."
Patna, Bihar: On RJD leader Tejashwi Yadav, Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "There is no restriction on dreaming; everyone has the freedom to dream. People often dream while asleep, and some have been dreaming for 20 years. They may continue dreaming for another… pic.twitter.com/6MgwU98fNP
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
वहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' पर कहा, "प्रगति यात्रा' का मतलब प्रगति है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जिलों का दौरा कर अब तक किए गए कार्यों का आकलन करते हैं और संभावित परियोजनाओं की पहचान करते हैं। इन पहचाने गए अवसरों को फिर विकास के लिए आगे बढ़ाया जाता है."
Patna, Bihar: On Chief Minister Nitish Kumar's 'Pragati Yatra,' Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "The 'Pragati Yatra' is all about progress. During this journey, the Chief Minister visits districts to assess the work done so far and identify potential projects.… pic.twitter.com/ktuvTyIRTG
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
प्रथम चरण की यात्रा शुरू
बता दें कि 23 आज दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण जिला के बगहा-2 प्रखंड अंतर्गत संतपुर सोहरिया पंचायत स्थित थारू टोला घोटवा से 'प्रगति यात्रा' के प्रथम चरण की शुरुआत की. यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने थारू टोला घोटवा का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराए गए विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने थारू टोला घोटवा में 172.19817 करोड़ रुपये की लागत वाली 41 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: प्रगति यात्रा के पहला ही दिन 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे CM?