Lalan Singh called On Surendra Yadav: गया के दो विधानसभा इमामगंज और बेलागंज में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसे लेकर एनडीए और महागठबंधन के जरिए चुनाव प्रचार और जनसभाएं की जा रही हैं. सोमवार को बेलागंज में एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री ललन सिंह ने बिना नाम लिए जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को दानव बताया है. कहा कि बहुत दिनों तक आपलोगों ने बेलागंज में गुलामी सही है. इसलिए दानव से बेलागंज को मुक्त कराना है.


ललन सिंह ने गिनवाए सीएम नीतीश के काम 


ललन सिंह ने कहा कि हमलोग चुनाव प्रचार करने आए हैं. बेलागंज के बाबा कोटेश्वर स्थान में माथा टेककर इस दानव से मुक्ति दिलाएंगे. बेलागंज को दानव से मुक्त कराने की जरूरत है. 20 साल पहले बिहार में क्या था? न सड़क थी, न बिजली थी और न कानून व्यवस्था थी. नीतीश कुमार ने हमे विभाग दिया और उस दौरान नहर, सड़क बनवाया. नीतीश कुमार ने हमें काम दिया था और जिसे हमने करवाया.


नीतीश कुमार बिहार में 20 साल से मुख्यमंत्री हैं. 19 साल हुआ है, जिसमें एक साल जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया. उस हिसाब से 18 साल और 2025 में 20 साल पूरा हो जाएगा. जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को दानव बताते हुए कहा कि उनके गुरु पति और पत्नी हैं. जो बिहार में चारा घोटाला अलकतरा घोटाला सहित कई घोटालों में रहे हैं. राजा ही चोरी करने लगा था.


लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चारा घोटाला में सजा मिली है, अब आराम से घर में बैठकर प्रवचन दे रहे हैं. पति पत्नी के राज में बिहार का बजट 25 हजार करोड़ रुपया हुआ करता था, जो मार्च आते–आते 17 हजार करोड़ पर सिमट जाता था. नीतीश कुमार के राज में 2 लाख 72 हजार करोड़ रुपये का बजट है. जिसको जनता ने भरोसा दिया कि आप बिहार का खजाना की रक्षा कीजिए. हमारे लिए विकास कीजिए. उसी खजाना को राजा ने लूट लिया.


जेडीयू आरजेडी में होगी सीधी टक्कर


लालू यादव ने इतिहास बनाया है. नीतीश कुमार के राज्य में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. सीना ठोककर कहिए कि तुमको वोट नहीं देंगे, जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो. वहीं सभा को संबोधित करते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बेलागंज की जनता पहले बाप का झोला ढोया है. अब बेटा का भी झोला ढोएगा क्या? इस बार ऐसा तीर चलाइए कि लालटेन चकनाचूर हो जाए. तभी लंपट राजनीत खत्म होगी. बेलागंज से जेडीयू प्रत्याशी पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी हैं. वहीं आरजेडी से सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटा विश्वनाथ कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं.


ये भी पढ़ेंः Chhath 2024: बिहार में छठ पर नया आलू 100 रुपये तो अगस्त का फूल 800 रुपये किलो, खरीदने में छूठ रहे पसीने