Nityanand Rai On Tejashwi Yadav: केंद्रीय मंत्रिमंडल में शपथ के बाद पहली बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरूवार (20 जून) को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पटना पहुंचते ही नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. नित्यानंद राय ने कहा कि आज का जो हुजूम है यह जनता का प्यार और आशीर्वाद है. 2025 के चुनाव में परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देंगे. 2025 के चुनाव में महागठबंधन को जीरो पर आउट करेंगे. बिहार के लोगों ने मन बना लिया है .


पीएम नरेंद्र मोदी पर क्या बोले नित्यानंद राय


उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो बिहार में विकास की धारा बह रही है. आज बिहार के लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और हमारे प्रधानमंत्री के मन में बिहार और देश का एक-एक देशवासी है. बिहार से उन्हें कितना प्रेम है यह उन्होंने कल नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन में पहुंचकर देश और दुनिया को दिखा दिया कि उनको बिहार से कितना प्रेम है.


नित्यानंद राय ने आगे कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. धरती की सुगंध बता देती है कि फसल कैसा होगा. 2025 में भ्रष्टाचारी और परिवारवादी नेता तेजस्वी यादव को धूल चटा देंगे और महागठबंधन को जीरो पर आउट कर देंगे. बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव के दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार है. जब तेजस्वी की सरकार थी तो अपराधियों को संरक्षण मिलता था.


'नीतीश सरकार कार्रवाई करवाती है'


उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार कार्रवाई करवाती है और उसको सजा भी दिलवाती है. नित्यानंद राय मीडिया से बात करने के बाद कार्यकर्ताओं से मिले और पटना एयरपोर्ट पर ही कार की छत पर चढ़कर सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और लगातार लोगों से मिलते रहे. इस बीच पटना एयरपोर्ट पर उनसे मिलने के लिए अपार भीड़ देखी गई.


ये भी पढ़े: Bihar News: नवादा के एक घर में तीन महिलाओं का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, इलाके में सनसनी