Nityanand Rai On Mahagathbandhan Virodh March: बिहार में बढ़ता अपराध इन दिनों बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है, मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं. अब अपराध को लेकर महागठबंधन ने 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन और खास कर आरजेडी पर निशाना साध है. 


'प्रतिरोध मार्च निकालने का उनका कोई हक नहीं'


केंद्रीय गृह नित्यानंद राय ने कहा कि प्रतिरोध मार्च निकालने का उनका कोई हक नहीं है, उनका जो इतिहास है. वह अपराधी के पृष्ठभूमि लोगों को संरक्षण देने और पोषण करने का है. तभी तो 15 सालों में अपराधियों को पकड़ा नहीं और अपराधियों को सिर्फ इन्होंने संरक्षण दिया है.


नित्यानंद ने कहा, आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो एनडीए की सरकार है, वो घटना घटती है तो अपराधियों को पकड़ती भी है और कोर्ट तक भी ले जाती है, उसे सजा भी दिलाती है. कोई भी घटना घटती है वह दुर्भाग्यपूर्ण होती है, लेकिन उस घटना पर सरकार तत्परता के साथ कार्रवाई करती है यह एक बड़ा विषय था. 


नित्यानंद राय ने जंगलराज की दिलाई याद 


नित्यानंद राय ने कहा कि 15 साल का जो लालू यादव की पार्टी आरजेडी का जंगलराज का शासन था, उस समय  कितनी बड़ी घटनाएं होती थीं और किस प्रकार से घिनौने अपराध किए जाते थे. उस समय की अगर बहुत सारी घटनाओं को आप अगर याद करेंगे तो आज भी मन कांप उठता  है. तो निश्चित रूप से कोई घटना घटती है लेकिन बिहार सरकार सुशासन की सरकार है. अपराधी पर करवाई करती है. बीजेपी के कार्य समिति की बैठक में 200 पार के एजेंडे पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा बिल्कुल 200 के पार होगा.


ये भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा: दुकानों के नेम प्लेट पर BJP को अपनों ने घेरा, नीतीश कुमार की पार्टी बोली- 'मोदी जी की कीर्ति...'