पटना: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश भर में बीजेपी कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 'थैला' का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के तहत गरीबों को थैले में भरकर पांच किलो अनाज दिया गया. बिहार की राजधानी पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए. 


नेताओं की भरे मंच से खिंचाई की


सभी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. हालांकि, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन के समय जो बातें कहीं वो सुनकर बाकी नेता जहां असहज दिखे. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने वहां मौजूद पत्रकारों से उन बातों को ना छापने और दिखाने की गुहार लगाने लगे. दरअसल, नित्यानंद ने एक-एक कर अपने साथी नेताओं की भरे मंच से खिंचाई की. 


उन्होंने पार्टी नेता शिव नारायण महतो का जिक्र करते हुए कहा, शिव नारायण जी महाकंजूस थे. बीजेपी में आने के बाद थोड़ा सुधार हुआ है. जब भोजन परोसा जाता था तो हम नहीं चाहते थे कि वो रहे क्योंकि वो पहले बासी रोटी चलवाते थे. उसमें भी कंजूसी करके चलवाते थे. दाल खट्टा हो जाता था तो उसमें टमाटर डलवा के चलवा देते थे."


रेणू देवी की आचार की तारीफ की


फिर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की चर्चा करते हुए कहा, " रेणु जी अचार बहुत स्वादिष्ट बनाती हैं. हम जब भी इनके घर जाते थे. तो अचार खाते थे. फिर वो हमें डब्बे में एक-एक किलो अचार पैक कर दे देती थीं." कंजूस बताकर उन्होंने विधायक संजीव चौरसिया की भी खिंचाई की. केंद्रीय मंत्री ने कहा, " इनके घर हमलोग बहुत खाना खाए हैं, लेकिन इन्होंने ने नहीं खिलाया. यह तो चाचा (गंगा प्रसाद चौरसिया) के समय में हुआ. संजीव जी तो का बस चले तो यह हमलोगों के लिए दरवाजा ही बंद दें."


इसी दौरान उन्होंने स्वार्थी बताकर वरिष्ठ नेता और विधायक अरुण कुमार सिन्हा को असहज कर दिया. उन्होंने कहा, " राजनीति में बहुत बड़े-बड़े स्वार्थी हैं, भाई इनसे ज्यादा नहीं देखा. अपनों को भी कभी-कभी नहीं पहचानते हैं." ये सब कहते-कहते उनकी नजर पत्रकारों पर पड़ी जो कार्यक्रम में पहुंचे थे. पत्रकारों को देख कर नित्यानंद चौंक गए. 


'रिकॉर्ड मत करना भाई'


उन्होंने पत्रकारों से गुहार लगाते हुए कहा, " रिकॉर्ड मत करना भाई. हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं, ये सब मत चलाना. हमने अभी भाषण शुरू नहीं किया था. पुराने लोगों की कहानी बता रहे थे. ये बाहर मत दिखाना." हालांकि, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से जुड़ी कहानी भी साझा की. 


उन्होंने बताया, " अटल जी बिहार के दौरे पर आए थे. मैं तैयारियों में व्यस्त था. युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष था. काफी लोग मिलने के लिए खड़े थे. इसी बीच एक बूढ़ी महिला हाथ में टिफिन लिए उनकी ओर बढ़ने का प्रयास कर रही थी. जिसे मैंने रोक दिया. अटल जी ने देखा तो कहा कि टिफ़िन लेकर आओ. मैं टिफिन लेकर बढ़ा. टिफ़िन में खीर था. एकदम गरीब परिवार से आई महिला खीर लेकर आई थी. उस खीर को अटल जी ने खाया. अटल जी की इच्छा थी कि हर घर अनाज हो. अन्नपूर्णा माता को माताओं तक पहुंचाया जाए. इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री आगे बढ़ रहे हैं."


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: RCP सिंह के स्वागत समारोह में शामिल नहीं होंगे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- बुलाया ही नहीं तो कैसे जाऊं?


तेजस्वी यादव के क्षेत्र पहुंचे चिराग पासवान, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण