Nityanand Rai On Waqf Board: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय शनिवार (10 अगस्त) को दिल्ली से पटना पहुंचे, जहां पटना एयरपोर्ट  पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने वक्फ बोर्ड मामले को लेकर कहा कि वक्फ बोर्ड के विषय में जो भी सरकार की सोच है और इसमें संशोधन का जो प्रावधान लाने की बात है. विपक्ष को उन तथ्यों पर जाना चाहिए. विधेयक अब जेपीसी में चर्चा के लिए गया है. उस पर विचार होगा. 


वक्फ बोर्ड पर क्या बोले नित्यानंद राय?


मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि किस प्रकार से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का उपयोग इस अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं और बच्चों के लिए और उनके समाज के गरीबों के लिए हो इस सोच के साथ इमें संशोधन होना था. यह मामला अब जेपीसी में चला गया है अब उसे पर चर्चा होगी उसे पर विचार होगा.


आरक्षण में क्रीमी लेयर मामले पर नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी सरकार ने स्पष्ट किया है और प्रधानमंत्री का भी विचार आया है कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के एससी-एसटी की आरक्षण में जो प्रावधान है, उसमें क्रीमी लेयर नहीं है इसलिए एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर नहीं रहेगा. 


बांग्लादेश मामले पर कांग्रेस के हमला किए जाने पर उन्होंने कहा कांग्रेस की अलग सोच है, वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. उनकी हर बात और उनकी हर सोच के तहत अपनी सत्ता की सोच ज्यादा होती है. प्रधानमंत्री और उनके नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. हिंदू वहां सुरक्षित रहें जो भी भारतीय वहां हैं, वह सुरक्षित रहें इसके लिए भारत सरकार के बड़े अधिकारी लगातार वहां से संपर्क में हैं. 


गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के एडीजी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी भी बना दी है. गृह मंत्रालय से उसकी सूची भी जारी हो गई है और वह लगातार पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं. बीएसएफ वहां पर चौकस है बांग्लादेश में हिंदू और वहां रहने वाले सभी भारतीय सुरक्षित रहे सरकार चिंतित भी हैं और उचित कदम भी उठा रहे हैं और लगातार बांग्लादेश से संपर्क में भी है. 


तेजस्वी यादव की यात्रा पर और बिहार में चार जगह उपचुनाव है, इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि चारों सीट एनडीए जीतेगी. तेजस्वी यादव पर कहा कि उनकी तो राजनीति यात्रा अब समाप्त हो गई है. उन्होंने अपने उपमुख्यमंत्री के काल में छह विभाग रखकर लूटने का काम किया यह बिहार की जनता ने देखा है, इसलिए उनकी यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बिहार की जनता को एनडीए में विश्वास है.


'पीएम के विकास की गंगा बिहार में रही है'


उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के विकास की गंगा देश के साथ-साथ बिहार में भी बह रही है और बिहार में इंडिया का नेतृत्व माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार की विकास योजना से प्रधानमंत्री की विकास योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. लोगों को विकास चाहिए लोगों को अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित चाहिए, बिहार के लोग अब यह सोच रहे हैं. बिहार के लोग अब जात-पात राजनीति के बारे में नहीं सोच कर विकास के बारे में सोच रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम का होगा डोप टेस्ट? नीरज चोपड़ा की हार के बाद मनीष कश्यप की मांग